(राजधानी):- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(CM Bhupesh Baghel) ने आज अपने निवास कार्यालय में विश्व आदिवासी दिवस पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित कार्यक्रम में बस्तर प्राधिकरण अंतर्गत प्रयास विद्यालय और एकलव्य आदर्श विद्यालय के 140 प्रतिभावान् विद्यार्थियों को 5100-5100 रूपए की राशि का चेक तथा
प्रशस्ति पत्र(prashasti Patra) देकर उन्हें सम्मानित किया मुख्यमंत्री ने अपने निवास कार्यालय में आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विभाग द्वारा संचालित प्रयास और एकलव्य विद्यालयों के प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इन विद्यार्थियों में कक्षा 12वीं के
बालोद के राकेश तारेन्द्र, बलरामपुर के श्री रविन्द्र पैकरा, कोरिया के कुमारी ज्योति रउतिया विद्यार्थी थे। साथ ही कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों(Vidyarthi) में बस्तर के श्री हेमन्त मौर्य, सूरजपुर के रमेश कुमार सिदार, सरगुजा की कुमारी मेरिना स्मृति मिंज, बस्तर की कुमारी दीपाली बनछोर और कोरबा की कुमार
https://mns24news.com/पौनी-पसारी-योजना/
लालिमा को सम्मानित(sammanit) किया गया कार्यक्रम में आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, महिला एवं बाल विकास
मंत्री अनिला भेंड़िया, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और नगरीय विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, संसदीय सचिव शकुंतला साहू, चिंतामणि महाराज और जशपुर विधायक विनय भगत, राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन अनेक जनप्रतिनिधि, मुख्य सचिव आर.पी. मण्डल सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी(prashasnik adhikari) उपस्थित थे।
(मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में टी.आई.आर. वेब पोर्टल का शुभारंभ)
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(CM Bhupesh Baghel) ने आज अपने निवास कार्यालय में विश्व आदिवासी दिवस पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित कार्यक्रम में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा तैयार की गई ‘ टी.आई.आर. वेब पोर्टल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास
मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और नगरीय विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, मुख्य प्रशासनिक(prashasnik) अधिकारी उपस्थित थे।