आज से शुरू अनलॉक 2.0 भारत में आरंभ देखें दिशा निर्देश

(दिल्ली):- कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसी बीच एक जुलाई यानी आज से पूरे देश में अनलॉक-2 शुरू हो गया है। अनलॉक-2 की गाइडलाइंस के अनुसार 31 जुलाई तक सिनेमा हॉल, मेट्रो, जिम, स्वीमिंग पूल नहीं खुलेंगे। स्कूल, कॉलेज को भी 31 जुलाई तक बंद रखा जाएगा। वहीं, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी रोक रहेगी। इनके अलावा आज से कई और बड़े बदलाव भी हुए हैं, जिनका असर सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा। ये बदलाव बैंकिंग नियमों, एलपीजी कीमतों का बढ़ाना तय है।

आज से एटीएम से पैसा निकासी पर चार्ज देना होगा। बता दें कि लॉकडाउन में सरकार ने ए.टी.एम के कैश निकालने के नियम में बदलाव किया था। सरकार ने कैश निकालने के दौरान लगने वाले सर्विस शुल्क को खत्म कर दिया था। लेकिन, आज से फिर से ए.टी.एम से तय सीमा के बाद कैश निकासी पर चार्ज देना होगा।

आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक में है, तो अब आपके बचत पर बड़ा असर पड़ने वाला है, क्योंकि एक जुलाई से पीएनबी बैंक में जमा बचत पर वार्षिय ब्याज की दरों में बदलाव हो जाएगा। जिसके तहत ब्याज दर में 0.50% की कटौती की जाएगी। यानी इसके बाद ब्याज दर 3.25% हो जाएगी।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular