(दिल्ली):- देश में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पिछले 24 मार्च से चल रहा है।लॉकडाउन का चौथा चरण कल खत्म होने वाला है और देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इन सबके बीच राहत की खबर ये है कि कोरोना से संक्रमित लोगों के ठीक होने का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है।
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए एक बार फिर दो हफ्तों के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है, हालांकि इसमें और अधिक छूट दी जा सकती है ।केंद्र 31 मई के बाद लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार कर रही है, लेकिन इस लॉकडाउन में राज्य सरकारों को और भी ज्यादा स्वतंत्रता दिए जाने पर विचार किया जा रहा है।
लॉकडाउन के पांचवें चरण में अलग-अलग राज्यों की सरकारों ने मंदिरों और जिम खोलने की इजाजत मांगी है ऐसे में अगर गृह मंत्रालय राज्यों को फैसले लेने का अधिकारी देता है तो लॉकडाउन 5.0 में मंदिर और जिम खोले जा सकते हैं। के लिए राज्यों को अपनी ओर से फैसला लेने की छूट होगी
छत्तीसगढ़ में एक ओर जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। लॉकडाउन में छूट का दौर भी लगातार जारी है। राज्य के कई इलाकों में जहां लॉकडाउन में सख्ती बरती जा रही है तो वहीं कई जिलों में छूट दी गई है। इसी बीच सरगुजा एसडीएम ने शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन का निर्देश जारी किया है। जारी निर्देश के अनुसार अब शनिवार और रविवार को रेड जोन में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी।