रायपुर. राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार सोनमणि बोरा, सविच, संसदीय कार्य विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव, राज्यपाल राजभवन सचिवालय को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव, श्रम विभाग तथा श्रमायुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इसी प्रकार अविनाश चम्पावत सचिव, जल संसाधन विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं रिमिजियुस एक्का सचिव, छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग को उनके कत्र्तव्यों के साथ-साथ संयुक्त सचिव, नगरीय प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
आईएएस सुबोध कुमार सिंह केन्द्र सरकार में सेवाएं देने कार्यमुक्त
रायपुर. राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1997 बैच के अधिकारी सुबोध कुमार सिंह को भारत सरकार द्वारा केन्द्र सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग में संयुक्त सचिव, के पद पर पदस्थ किया गया है. छत्तीसगढ़ शासन में सचिव, श्रम विभाग एवं आयुक्त श्रम तथा अतिरिक्त प्रभार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की सेवाएं भारत सरकार कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग नई दिल्ली को सौंपते हुए संयुक्त सचिव, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के पद पर कार्यभार ग्रहण करने के लिए कार्यमुक्त किया गया है. इस संबंध में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन से सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है.