अमेरिकी राष्ट्रपति के सुझावों की हुई आलोचना

(अमेरिकी):- गृह सुरक्षा मंत्रालय के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी निदेशालय द्वारा हाल में किए इस वैज्ञानिक अध्ययन के परिणाम कोविड-19 के खिलाफ भारत की जंग में उम्‍मीद जगाने वाले साबित हो सकते हैं. इन परिणामों की घोषणा कोरोना वायरस पर व्हाइट हाउस की प्रेस वार्ता के दौरान की गई. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विषय पर गृह सुरक्षा मंत्रालय के अवर मंत्री बिल ब्रायन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में संवाददाताओं को बताया, “कोरोना वायरस धूप एवं नमी के संपर्क में आने से बहुत तेजी से खत्म होता है. सीधी धूप पड़ने से यह वायरस सबसे जल्दी मरता है. आइसोप्रोपाइल अल्कोहल वायरस का 30 सेकंड में खात्मा कर सकता है.” ब्रायन के संबोधन के बाद, राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ‘उन्हें आश्चर्य है कि क्या शरीर को “बहुत शक्तिशाली प्रकाश” से साफ किया जा सकता है. राष्ट्रपति कहा, “इसलिए मान लीजिए कि हमने शरीर को जबरदस्त तरीके से हिट किया फिर चाहे वह पराबैंगनी किरणों से हो या सिर्फ एक बहुत शक्तिशाली प्रकाश से.. और मुझे लगता है कि आपने कहा है कि आपने टेस्टिंग में इसकी जांच नहीं की है।
अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी का मानना है कि कोरोना वायरस को सूर्य की रोशनी से नष्ट किया जा सकता है, इस आकलन से प्रेरित होकर अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंपने कोविड-19 से जंग के लिए एक उपाय सुझाया है, यह है मरीज को कीटाणुनाशक का इंजेक्‍शन व्‍हाइट हाउस में ब्रीफिंग के दौरान ट्रंप के इस कमेंट के सोशल मीडिया पर फैलने में ज्‍यादा समय नहीं लगा हालांकि वैज्ञानिकों-शोधकताओं ने इसकी आलोचना की है. डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी के विज्ञान और प्रौद्योगिकी सलाहकार विलियम ब्रायन की राय है कि धूप, गर्मी और नमी से ऐसी मौसमी परिस्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं जो कोरोना वायरस के लिए अनुकूल नहीं होंगी और वह फैल नहीं पाएगा. 
ब्रायन ने कहा, “हम जानते हैं कि गर्मी जैसी स्थितियां ऐसा वातावरण बनाएंगी जहां संक्रमण का प्रसार घट सकता है. और यह हमारे लिए आगे बढ़ने का मौका होगा.” अध्ययन में कहा गया है कि 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान और नमी, सतहों पर वायरस के जिंदा रहने की अवधि को आधा कर देती है और 18 घंटों तक जीवित रह सकने वाले इस वायरस को चंद मिनटों में खत्म कर सकती है.अमेरिकी मौसम नेटवर्क के मुताबिक शुक्रवार को भारत में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है. ब्रायन ने कहा कि जब वायरस धूप के संपर्क में आता है और तापमान 75 डिग्री तथा नमी का स्तर 80 डिग्री से ऊपर रहता है तो यह मिनटों में मर सकता है.

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular