(भोपाल):- मध्यप्रदेश में कांग्रेस को लग रहा है झटके पे झटका उपचुनाव के बीच कांग्रेस के एक और विधायक बीजेपी की सदस्यता ले ली है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती की मौजूदगी में कांग्रेस विधायक बीजेपी की सदस्यता ली उपरोक्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस विधायक प्रद्युमन सिंह लोधी बीजेपी की सदस्यता ली प्रद्युम्न सिंह लोधी बड़ा मलहरा से विधायक हैं। सूत्रों के हवाले ये भी खबर है कि प्रद्युम्न सिंह लोधी को मध्य प्रदेश बीजेपी मंत्रिमंडल में लोधी को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया ह
पढ़ें- https://mns24news.com/जनप्रतिनिधियों/
लोधी के चचेरे भाई ने बताया उनका बीजेपी में जाने का मनसा काफी दिनों से था उमा भारती के संपर्क में थे। वहीं दूसरी तरफ विधायक लोधी के चचेरे भाई ने बताया कांग्रेश छोड़ने के बाद ज्योति राजे सिंधिया का कद भी बीजेपी में बड़ा नहीं है।