स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ थीम पर स्वच्छता ही सेवा प्रारम्भ होगा

कलेक्टर लंगेह ने अधिकारियों की बैठक लेकर 14 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजित अभियान हेतु आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

(Swachhata Hi Seva जिला मुख्यालय) :- महासमुंद कलेक्टर विनय लंगेह ने स्वछता सेवा देशव्यापी अभियान अंतर्गत जिले में भी 14 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजित अभियान मे स्वच्छता के प्रति आम जनता के सोच में बदलाव हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं। लंगेह ने शासन के निर्देशानुसार जिले में ’स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के सफल आयोजन हेतु गुरुवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में बैठक लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस आलोक,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी,जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सभी सीइओ जनपद पंचायत , नगरीय निकाय के सी एम ओ सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक वर्ष 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के

तीरंदाजी खेल में जिला स्तरीय संपन्न संभाग में जिले से खिलाडियों का चयन

जयंती पर स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसके अंतर्गत वर्ष 2017 से प्रत्येक

वर्ष ’स्वच्छता ही सेवा’ अभियान मनाया जा रहा है। जिससे कि लोगों में स्वच्छता के प्रति सोच को

बदला जा सके एवं लोग सामुहिक रूप से ग्रामीणजन अपने गांव एवं क्षेत्र को स्वच्छ रखने में अपनी

महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकें। विदित हो कि वर्ष 2024 में ’स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण’

की दसवीं वर्षगांठ मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में 14 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक

’स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ थीम पर स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया जा रहा है।

बैठक में विनय ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के उद्देश्यों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया

कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता सेवा संबंधित कार्यों में अधिक से अधिक लोगोें की भागीदारी

सुनिश्चित करना है। इस दौरान गांव के गंदे एवं कचरे के ढेर जमा होने वाले स्थानों की साफ-सफाई, मेगा

स्वच्छता ही अभियान का आयोजन के अलावा स्वच्छाग्राही एवं सफाई मित्रों के योगदान की सराहना, स्वच्छ

भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत किए गए कार्यों एवं उपलब्धियों को उत्सव के रूप में मनाने की जानकारी दी।

कलेक्टर ने इस दौरान अधिकारियों को ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक पौधरोपण कराने के अलावा स्वच्छता पर आधारित शैक्षणिक सामुहिक प्रदर्शन, स्वच्छ फूट स्ट्रीट, स्वच्छ भारत अभियान के तहत सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन, जीरो वेस्ट इवेन्ट, वेस्ट टू आर्ट, एन.जी.ओ एवं स्व-सहायता समूहों का मोबिलाईजेशन, स्वच्छता आउटरिच अभियान, स्वच्छता दौड़, साईकिल रैली और मैराथन, स्वच्छ वार्ड, स्वच्छ ग्राम पंचायत प्रतियोगिता, स्कूल के बच्चों को अभियान में शामिल करना, वाॅल पेंटिंग्स एवं जिले के पार्क, उद्यानों एवं आवागमन वाले स्थानों का सौंदर्यीकरण आदि गतिविधियां आयोजित कराने के निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को इस अभियान को सफल बनाने हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा विभिन्न कचरा पॉइंट का चिन्हाकन की साफ सफाई और सफाई मित्रों के मेडिकल चेकअप के निर्देश दिए

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular