क्राइम साइबर अंतरराष्ट्रीय ऑपरेशन:
(अन्तर्राष्ट्रीय):- ऑपरेशन का नाम “साइबर सीज:FBI”17 देशों से 120 अपराधी गिरफ्तार दुनिया भर में साइबर अपराधों के खिलाफ एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय कदम उठाया गया है, जिसमें FBI समेत 17 देशों की खुफिया एजेंसियों ने साझा काम किया है। जेनेसिस मार्केट में लोगों के लॉगिन डिटेल्स, IP एड्रेस और डिजिटल फिंगरप्रिंट बनाने वाला अन्य डेटा बेचा जाता था। साइबर अपराधी यहां एक डॉलर से कम कीमत में लोगों की पर्सनल डिटेल्स खरीदते थे और फ्रॉड करते थे। इन डिटेल्स के जरिए आसानी से बैंकिंग और शॉपिंग अकाउंट्स हैक कर लिए जाते थे।पुलिस, ऑस्ट्रेलियन फेडरल पुलिस और अन्य यूरोपीय देशों की पुलिस इसमें शामिल रहीं। BBC के मुताबिक, जेनेसिस मार्केट में बिक्री के लिए 2 मिलियन लोगों के 80 मिलियन क्रेडेंशियल्स और डिजिटल फिंगरप्रिंट थे
खेल के नियम बदले ICC की घोषणा एवं T20international खलों के दिन
दुनियाभर में 200 जगहों पर तलाशी अभियान चलाए गए।
इस ऑपरेशन के दौरान, 120 साइबर क्रिमिनल्स को
गिरफ्तार किया गया है,जो जेनेसिस मार्केट से लोगों की
पर्सनल डिटेल्स खरीदते थे। ब्रिटेन की नेशनल क्राइम
एजेंसी ने बताया कि उसने 24 साइबर अपराधियों को
गिरफ्तार किया जिनमें अनेक गंभीर अपराधों के आरोप
मुँह पर आए हैं। ये गिरफ्तारीयाँ विभिन्न देशों के बीच
साझा कार्रवाई का परिणाम हैं, जिससे एक सशक्त और
सुरक्षित साइबर स्पेस बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
इंटरनेशनल लॉ एनफोर्समेंट एजेंसीज ने दुनिया की सबसे बड़ी साइबर क्राइम दुनिया की सबसे बड़ी साइबर क्राइम वेबसाइट और साइबर अपराधियों के बीच पॉपुलर मार्केटप्लेस- जेनिसिस मार्केट को सीज कर दिया है। ‘ऑपरेशन कुकी मॉन्स्टर’ के तहत ये कदम उठाया गया है। BBC की रिपोर्ट ‘ऑपरेशन कुकी मॉन्स्टर’ के तहत BBC की रिपोर्ट के मुताबिक,17 देशों की लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी इस ऑपरेशन में शामिल थीं। यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो सुरक्षा एजेंसियों को एकजुट होकर आगे बढ़ने में मदद करेगा।