(अम्बिकापुर ):-हायर सेकेंडरी परीक्षा प्रश्न पत्र का वितरण छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा वर्ष 2021 हेतु हायर सेकेण्डरी की मुख्य परीक्षा का आयोजन कोविड.19 नियमों का पालन करते हुए किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी आईपी गुप्ता ने बताया है कि परीक्षार्थियों को उनके द्वारा चुने गये विषयो का प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका का वितरण 1 जून से 5 जून 2021 तक निर्धारित केंद्रों से की जाएगी।
यह भी पढे = दस्त और थकान जैसे लक्षण भी कोविड के
परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका प्राप्त करने के पश्चात उत्तर लिखकर 5 दिन की समय .सीमा में
निर्धारित केंद्र में जमा करेंगे। यदि कोई परीक्षार्थी 1 जून को प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका प्राप्त
करता है तो उसे उत्तर लिखकर 6 जून को जमा करना होगा। निर्धारित समय पर उत्तर पुस्तिका
जमा नहीं करने पर छात्र को अनुपस्थित माना जाएगा। उत्तर पुस्तिका और प्रश्न पत्र प्रप्त करने
तथा जमा करने के लिए अवकाश के दिनों में भी केंद्र खुले रहेंगे। परीक्षार्थियो को उत्तर पुस्तिकाएं
स्वयं लिखनी होगी। उत्तर पुस्तिका के प्रथम पृष्ठ पर समस्त जानकारी अंकित कर हस्ताक्षर
करनी होगी। उत्त्तर पुस्तिका जमा करते समय उपस्थिति पत्रक में हस्ताक्षर करनी होगी। छात्र
जितनी संख्या में उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त करेंगे उतनी उन्हें जमा भी करना होगा। परीक्षार्थी उत्तर
पुस्तिकाएं निर्धारित केंद्र में जाकर स्वयं जमा करेंगे। प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त करने
और जमा करने के दौरान मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा
{अब गोठानो में अतिशेष गोबर से बनेगा सुपर कम्पोस्ट}
गोठानो में वर्मी खाद बनाने के बाद अतिशेष रह गए गोबर से अब काम लागत तकनीक से सुपर कम्पोस्ट तैयार किया जाएगा। इसके लिए बुधवार को जिले के वरिष्ठ कृषि विकास विस्तार अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विकास विस्तार अधिकारियो का एक दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण वैज्ञानिक डॉ प्रशांत शर्मा के द्वारा दी गई।
प्रशिक्षण में गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोठानो में क्रय किए गए गोबर से कम लागत उत्पादन तकनीक द्वारा सुपर कम्पोस्ट तैयार करने एवं आगामी खरीफ सीजन में उपयोग किये जाने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। राज्य शासन द्वारा गोठानो में वर्मी कंपोस्ट तैयार करने के साथ-साथ राष्ट्रीय जैविक खेती केन्द्र द्वारा विकसित कम लागत उत्पादन तकनीक, वेस्ट डिकम्पोजर का उपयोग करते हुए 40-45 दिन में तैयार जैविक खाद को सुपर कंपोस्ट खाद नाम दिया गया है। सुपर कंपोस्ट खाद की ब्रांडिंग, पैकेजिंग और विपणन भी की जाएगी।