उप अभियंता रिक्त पदों की सीधी भर्ती

रायपुर उपअभियंता के पदों पर नियुक्ति आदेश तत्काल जारी करने के निर्देश

(छत्तीसगढ़):- उप अभियंता रिक्त पदों की सीधी भर्ती संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा नगर पालिक निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत एवं यांत्रिकी प्रकोष्ठ में उप अभियंता(सिविल) के रिक्त पदों की पूर्ति सीधी भर्ती के संबंध में

यह भी पढे = डाक सेवक 218 पदों की भर्ती ऑनलाईन

संबंधित आयुक्त नगर पालिक निगम एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी,नगर पालिका परिषद नगर

पंचायत को निर्देशित किया गया है कि उप अभियंता सिविल पद पर नियुक्ति आदेश तत्काल जारी

कर शासन एवं संचालनालय को पालन प्रतिवेदन से  सप्ताह में अवगत कराए।

(रायपुर हवाई यात्रा से छत्तीसगढ़ आने वाले यात्रियों हेतु कोविड टेस्ट के संबंध में दिशानिर्देश जारी

 (रायपुर):- सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा हवाई यात्रा के माध्यम से छत्तीसगढ़ आने वाले यात्रियों हेतु कोविड टेस्ट के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में राज्य के सभी संभागायुक्तों, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टरों एवएं पुलिस अधीक्षकों को पत्र जारी कर दिशा-निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा है।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार नोवेल कोरोना वायरस के नये वेरियन्ट के

संक्रमण पर नियंत्रण के परिप्रेक्ष्य में हवाई यात्रा के माध्यम से छत्तीसगढ़ आने वाले यात्रियों के लिए

एयरपोर्ट पहुंचने से पूर्व 72 घंटे के भीतर कराये गये आर.टी.पी.सी.आर.जांच टेस्ट की निगेटिव

रिपोर्ट होना अनिवार्य होगा। जारी दिशा-निर्देश के अनुसार ऐसे यात्री जिनके पास निर्धारित

समयावधि की आर.टी.पी.सी.आर. जांच टेस्ट रिपोर्ट नहीं होगी, उनकी कोविड टेस्ट जांच एयरपोर्ट

पर की जाएगी। 7 दिवस हेतु क्वारेंटीन होना होगा। छोटे बच्चों की कोविड टेस्टिंग के बारे में उनके पालकों की सहमति से टेस्टिंग के निर्देश दिए गए हैं। फ्लाइट में पॉजीटिव यात्री के कान्टेक्ट ट्रेसिंग हेतु निर्धारित एसओपी के अनुसार कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। हवाई यात्रा से आने वाले ऐसे यात्री जिनकी कोविड-19 जांच की रिपोर्ट नेगेटिव है उन्हें भी 7 दिवस होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी जाएगी।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular