07 नवम्बर 2020
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले की पाटन तहसील के ग्राम सेलूद पहंचकर वहां ग्रामीणों से मुलाकात की और उनके आग्रह पर क्षेत्र के विकास के लिए अनेक कार्यो की मंजूरी प्रदान की।
यह भी पढे =नेचुरल फार्मिंग किसानों के लिए उपयोगी
मुख्यमंत्री ने पाटन में चार इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रारंभ करने, ग्राम पंचायतों में लगभग 9 करोड़ 88 लाख रूपए लागत के विकास कार्यो, सेलूद में 8 करोड़ रूपए की लागत से मिनी
स्टेडियम के निर्माण, सेलूद में इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रारंभ करने और पाटन क्षेत्र के गौठानों में 5 करोड़ रूपए की लागत से शेड निर्माण की घोषणा की।
{पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री सिंहदेव रेडियो पर श्रोताओं के सवालों के देंगे जवाब : ‘हमर ग्रामसभा’ की 15वीं कड़ी का प्रसारण 8 नवम्बर को}
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव रेडियो पर 8 नवम्बर को प्रसारित होने वाले ‘हमर ग्रामसभा’ कार्यक्रम में श्रोताओं के सवालों के जवाब देंगे।
यह भी पढे =नगर पंचायत तुमगांव में जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारी स्टाफ का आज स्वास्थ्य परीक्षण
वे शाम साढ़े सात बजे से आठ बजे तक आकाशवाणी रायपुर से प्रसारित इस विशेष कार्यक्रम में पत्र, एसएमएस और व्हाट्सएप के माध्यम से श्रोताओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देंगे।
सिंहदेव कार्यक्रम में राज्य शासन की नीतियों, योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में श्रोताओं की जिज्ञासाओं का भी समाधान करेंगे। कार्यक्रम को मीडियम वेब 981 किलोहर्ट्ज पर सुना जा सकता है। प्रदेश में स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्र एक साथ इस कार्यक्रम को रिले करेंगे।
{विश्व बैक के प्रशिक्षकों ने दिया कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए राज्य स्त्रोत दल को ऑनलाइन प्रशिक्षण}
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान अन्तर्गत विश्व बैंक के प्रशिक्षकों के सहयोग से 6 और 7 नवबंर को राज्य स्त्रोत दल का दो दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
यह भी पढे =महानगरों की दीवाली इकोफ्रेंडली दीयों से
प्रशिक्षण में सतत् साख प्रक्रिया के तहत कुपोषण और मृत्यु से बचने के लिये बीमारियों से बचाव और बच्चों एवं किशोरियों में खून की कमी,एनीमिया की रोकथाम विषय पर सदस्यों को बताया गया।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पोषण अभियान के घटक सतत सीख प्रक्रिया के अंतर्गत राज्य स्त्रोत दल का गठन किया गया है। प्रशिक्षण में जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, यूनिसेफ और संचालनालय के अधिकारी मौजूद थे।