(Bhojpuri folk singer देश) :- भोजपुरी भाषा में राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर गीत गाकर अपनी अलग पहचान बनाने वाली एक लोक गायिका और व्यंग्यकार ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बड़ा बयान दिया है। वह 2020 से 2023 के बीच बिहार, यूपी और एमपी में अपने तेज-तर्रार गानों के जरिए काफी लोकप्रिय रहीं। उनके गीतों में जनता की समस्याओं, सरकारी नीतियों की आलोचना और आम जनमानस की पीड़ा को बेबाकी से उठाया गया है।
हाल ही में, प्रधानमंत्री से सवाल पूछने पर उन्हें
“देशद्रोही” बताए जाने पर उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया दी।
विराट कोहली ने रचा इतिहास, आईपीएल में बनाए सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
उन्होंने कहा,”प्रधानमंत्री से सवाल करना क्या देशद्रोह है?”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि उनके परिवार के कई सदस्य
भारतीय सेना में सेवा कर चुके हैं और देश की रक्षा के लिए अपनी जान तक दांव पर लगा चुके हैं। बावजूद इसके, भाजपा के आईटी सेल द्वारा उन्हें देशद्रोही कहे जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई।
गायिका ने कहा,”भाजपा के नेताओं के जितने बच्चे सेना में नहीं हैं, उससे ज़्यादा मेरे अपने परिवार के लोग फौज में हैं। फिर भी आज जब मैं बिना डरे सवाल पूछती हूं,तो मुझे देशद्रोही बताया जा रहा है। “उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर व्यापक समर्थन और बहस दोनों को जन्म दिया है। कई लोग उनकी हिम्मत की सराहना कर रहे हैं तो कुछ लोग उनके बयानों की आलोचना भी कर रहे हैं।लोकप्रियता की ऊंचाई पर रहते हुए भी सत्ता से सवाल करने की उनकी हिम्मत ने उन्हें आम जनता के बीच एक मुखर और निर्भीक आवाज के तौर पर स्थापित कर दिया है।इस तरह के बवाल सोसल मिडिया पर आम बात
महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस चैनल पर पाठक भी खबर भेज सकते हैं मेल करे
mns24news@gmail.com Contact/WhatsApp 9425205847
फेस बुक पर सर्च करें https://www.facebook.com/mnsnewsmsmd
https://mns24news.com/ को गूगल पर सर्च करें







