चेट्रीचंड्र जन्मोत्सव कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल होंगी नपाध्यक्ष राशि

नपाध्यक्ष को उनके सभाकक्ष में आमंत्रण पत्र देते हुए समाज के युवा समाज के युवाओं ने कार्यक्रम के लिए किया आमंत्रित

(जिला मुख्यालय) :- चेट्रीचंड्र जन्मोत्सव कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल होंगी नपाध्यक्ष राशि सिंधी समाज द्वारा आगामी 5 से 10 अप्रैल तक चेट्रीचंड्र जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के लिए समाज के युवाओं ने मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग से सौजन्य मुलाकात की। समाजजनों की ओर से समाज के युवाओं ने उन्हें कार्यक्रम के लिए बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र दिया और कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध किया जिसे नपाध्यक्ष श्रीमती महिलांग से स्वीकार किया।

श्रीमती महिलांग ने चेट्रीचंड्र जन्मोत्सव के साथ आयोजन के लिए समाजजनों को बधाई दी।

C.M और BJP प्रदेशाध्यक्ष,विधायक निवास में जिमीकंद,भाजी का लिया आनंद

समाज ने जन्मोत्सव पर शोभायात्रा के साथ ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया है।

इस दौरान लता कैलाश चंद्राकर और युवा कांग्रेस नेता अरिश अनवर मौजूद रहे। समाज के

युवाओं में सौरभ इसरानी, अंकित इसरानी, किशन इसरानी, रंजीत इदवानी

पप्पू पाहुजा और कामेश तलरानी मौजूद रहे।

मतदाताओं जागरूक करने ई रिक्शा व ऑटो में लगाए जा रहे स्टीकर स्वीप कार्यक्रम के तहत नपा के स्वच्छता दीदियां कर रही का

(महासमुंद) :- लोकसभा चुनाव में शहर का मतदान प्रतिशत बढाने और अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए पालिका लगातार जागरूकता अभियान चला रहे है

इसी क्रम में नगर में मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वीप

कार्यक्रम के तहत बुधवार को कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी महासमुंद एवं

जिला स्वीप नोडल अधिकारी प्रभात मालिक के निर्देश और महासमुंद मुख्य नगर

पालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे के मार्गदर्शन में स्वच्छता दीदीयो ने स्वीप 2024

लोकसभा निर्वाचन महासमुंद के द्वारा तैयार मतदाता जागरूकता स्टीकर अपने-अपने ई

रिक्शा सहित शहर के सवारी ऑटो में लगाए। रात्रे ने बताया कि नगर में मतदाता

जागरूकता अभियान के तहत अनेक तरह के कार्यक्रम आयोजित कर मतदान में ज्यादा से

ज्यादा मतदान हो इसको लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कार्यक्रम को लेकर नगर पालिका के समस्त वाहनों सहित अन्य लोगों के वाहनों पर मतदाता जागरूकता स्टीकर लगाकर आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular