(जिला मुख्यालय) :- राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु ग्राम स्तर पर लगाए जायेंगे शिविर 04 फरवरी 2024/कलेक्टर प्रभात मलिक ने सभी अनुभागीय अधिकारियों एवम तहसीलादारों को हल्का पटवारी स्तर पर ग्रामवार शिविर लगाकर राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांवो में मुनादी कराकर शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करें।
महासमुंद अनुविभागीय अधिकारी उमेश साहू ने महासुमन्द अंतर्गत बी.1पठन पाठन /अन्य कार्य हेतु 5 फरवरी से शिविर आयोजन करने ग्राम तिथिवार सूची जारी की है। उन्होंने समस्त हल्का पटवारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने अधिनस्थ ग्रामों के कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराकर निर्धारित तिथी में आयोजित शिविर में बी.1 पठन पाठन एवं अपने दायित्व से संबंधित कार्य कराएं। साथ ही अविवादित नामांतरण एवं बंटवारा के मामलो की ऑनलाईन भूईया में दर्ज करना, नवीन ऋणपुस्तिका बना कर प्रदाय करना , भू-अभिलेखो की नकल प्रदाय करना, नक्शा बटांकन एवं सीमांकन हेतु आवेदन प्राप्त कर निराकरण करना, जाति प्रमाण हेतु वशांवली तैयार कर प्रदाय करना एवम राजस्व से संबंधित अन्य कार्य संपादित करना सुनिश्चित करे। महासमुंद अनुविभाग में जारी सूची के
अनुसार 5 फरवरी को निम्न ग्रामों में शिविर लगाया जाएगा।
बडगांव,मचेवा,बरोण्डाबाजार,पिटियाझर,बिरकोनी, परसदा
राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में रणवीर सिंह ठाकुर का चयन
झारा, नायकबांधा,झालखम्हरिया कौन्द्केरा, खैरझिटी
मालीडीह,अछरीडीह अछोली,नांदगांव,बम्हनी,बेमचा
बेलसोण्डा,भलेसर,लभराखुर्द,मोगरा,बकमा,खटटी
डुमरपाली,ढाक,दुरीडीह,तुरंगा,छिन्दौली,छिन्दपान
मुनगासर,पचरी नरतोरा,भटगांव,अचानकपुर,कछारडीह
रायतुम,सिनोधा,बरेकेल,नवागांव,तोरला,खट्टा,रामखेडा
बावनकेरा,पासीद,सिरपुर,गढसिवनी,गोपालपुर,मुनगासेर
खडसा में लगाया जाएगा।इसी तरह 6 फरवरी को भी शिविर
लगाया जाएगा।हल्का पटवारी स्तर पर 9 फरवरी तक शिविर
लगाएं जायेंगे। इसी तरह ग्राम स्तर पर प्राप्त आवेदनों का
महासमुंद अनुविभाग में 5 फरवरी से शिविर लगेगा
शिविर में बी वन पाठन सहित राजस्व प्रकरणों का होगा
निराकरण निराकरण पश्चात तहसीलदारों द्वारा ग्राम
पंचायतो में 1 मार्च से शिविर लगाए जायेंगे। शिविर में
समस्याओं के निराकरण एवम जाति प्रमाण पत्र
वितरण की करवाई की जायेगी। अन्य अनुभाग में
6 फरवरी से शिविर लगाए जायेंगे।