चाम्पा शहर से लगे ग्राम पंचायत बिरगहनी {च.} में जब ग्राम पंचायत चुनाव की घोषणा हुई तब पिछले 02 – 03 पंचवर्षीय चुनाव की तरह इस बार सरपंच पद हेतु नामांकन दाखिल करने वाले 25 से 30 उम्मीदवारों की लंबी कतार देखने को नही मिला नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हुई तब मात्र चुनकर केवल सात प्रत्याशियों ने सरपंच पद के हेतु अपना – अपना पर्चा दाखिल किया इन सभी सातो प्रत्याशियों ने अपना – अपना छाप का चुनाव प्रचार – प्रसार करने में जुट गए, और सभी प्रत्याशियों ने अपनी – अपनी जमीनी हकीकत से भी रूबरू होते चले गए कुछ प्रत्याशियों को तो लोगों की तीखी व कड़ी प्रतिक्रियाओं का भी सामना करना पड़ा उसके बाद कुछ उम्मीदवार ने अपनी बुद्धिमत्ता दिखाते हुए अपना समर्थन दे कर अपनी बची खुची इज्जत बचाने का भी काम किया अब तक कुल तीन प्रत्याशियों ने अपना समर्थन देते हुए सरपंच पद के इस दौड़ से बाहर हो गए उनमे सबसे पहला नाम गजपति {राजू} साहू का आता है जिन्होंने अपना समर्थन साहू समाज के द्वारा समर्थित सरपंच पद के प्रबल दावेदार माने जाने वाले शांतिलाल साहू को दिया शांतिलाल को साहू समाज ने एक जुट होकर सरपंच प्रत्याशी पद के रूप में चुनाव मैदान में उतारा है।
समर्थन देने वाले प्रत्याशियों की सूची में दो नाम और आते है जिनमे भागीरथी {गोलू} यादव एवं नरेंद्र कुमार साहू जिन्होंने अभी हाल ही में 27 जनवरी को अपना समर्थन पूर्व दो पंचवर्षीय कार्यकाल के दौरान सरपंच प्रतिनिधि के रूप में ग्राम पंचायत बिरगनी {च.} में लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाने वाले एवं वर्तमान सरपंच पद के प्रबल दावेदार ओमप्रकाश पटेल को दिया है। अब इस ग्राम पंचायत बिरगहनी {च.} में सरपंच पद के दौड़ में बचे दो और अन्य प्रत्याशियों को केवल 25 से 40 लोगो का मात्र समर्थन प्राप्त है, और इन दोनों ने अब तक अपने चुनाव प्रचार – प्रसार के दौरान अब तक ग्राम की जनताओं का दिल जितने व लोक लुभावन योग्य कुछ भी कार्य नही किया एक तरह से इन दोनों प्रत्याशियों को ग्राम की जनता सरपंच दौड़ में पिछड़ते हुए मानकर चल रही है, एवं लोगों के बीच चर्चाओं में इन दोनों का नामों निशान तक नही है। इसी कड़ी में सरपंच पद के दोनों प्रत्याशी जहाँ एक तरफ ओमप्रकाश पटेल है तो दूसरी तरफ साहू समाज के द्वारा स्थापित किए गए शांतिलाल साहू है। अब केवल इन दोनों ही प्रत्याशियों के बीच मे ही सीधा – सीधा टकराव देखने को मिल रहा है, पंचायत चुनाव परिणाम में दोनों में किसी एक के ही सिर जीत का सेहरा ग्राम की जनता पहनाएगी, जनता अपना आशीर्वाद स्वरूप सरपंच पद की कुर्सी किसे देती है यह आने वाला वक़्त में हम सभी को पता चल जाएगा।
“ओमप्रकाश पटेल ताला – चाबी छाप का लगातार सघन चुनाव प्रचार – प्रसार जारी”
ग्राम पंचायत बिरगहनी {च.} के जुझारू, कर्मठ, ऊर्जावान, संघर्षशील, व्यवहार – कुशल एवं योग्य सरपंच पद के प्रत्याशी ओमप्रकाश पटेल लगातार अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र के सभी 20 वार्डो में लगातार जनसंपर्क मेें लगे हुए है तथा जैसे – जैसे मतदान की तारीख नजदीक आते जा रही है सरपंच पद के प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहें है। लगातार जनसंपर्क करते हुए ओमप्रकाश पटेल के द्वारा ग्राम के सभी बीस वार्डो सहित देवाटन पारा, जोबी, दुर्गा मोहल्ला, इंदिरा आवास पारा, बिरगहनी चौक, नीचे पारा, पेपर मिल कॉलोनी, डीपरी पारा, जर्वे रोड सहित पूरे ग्राम पंचायत में धुआंधार जनसंपर्क किया जा रहा है। सरपंच पद के प्रत्याशी ओमप्रकाश पटेल के द्वारा ग्राम के एक – एक गली मोहल्ले पारा में पहुँचकर लगातार ग्रामवासियों से सघन जनसंपर्क किया जा रहा है एवं ग्रामवासियों द्वारा अपने गली मोहल्ला के समस्याओं से अवगत भी कराया जा रहा है।
ओम प्रकाश पटेल ने पंचायत चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान कहा कि वह हमेशा ग्राम पंचायत के विकास के लिए कार्य करेंगें और कभी किसी भी ग्राम वासियों को कोई भी परेशानी या तकलीफ हो तो मुझसे किसी भी समय मिल सकते है और मैं आप सब की समस्याओं को पूरी तत्परता से निराकरण करूंगा वहीं ओम प्रकाश पटेल के द्वारा जनसंपर्क ग्राम पंचायत के जिस भी पारा – मोहल्ला में जा रहा है ग्रामवसियों का हुजूम उनके साथ प्रचार – प्रसार करने स्वयं जुट रहे है तथा ग्रामवासियों के द्वारा सहयोग भी पूरा -पूरा प्राप्त हो रहा है ग्राम पंचायत बिरगहनी {च} के समस्त बीस वार्डो के सभी वर्ग के लोगों में ओमप्रकाश पटेल की चर्चा है और यहा तक बच्चें – बच्चें के भी जुबान में ओमप्रकाश पटेल का ही नाम है। ओमप्रकाश पटेल द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत बिरगहनी {च.} के जनता जनार्दन के विश्वास की कसौटी में खरा उतरने का भरपूर कोशिश करूँगा और अपने ग्राम पंचायत बिरगहनी {च.} के विकास में निष्ठापूर्वक कार्य करने का उनके द्वारा आस्वासन दिया गया है।