(महासमुंद):- राम के आदर्शों को आत्मसात करें हम अग्नि लाफिनकला में नवनिर्मित श्रीराम-जानकी मंदिर में प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा महासमुंद। ग्राम लाफिन कला में ग्रामवासियों के सहयोग से नवनिर्मित श्रीराम-जानकी मंदिर में भगवान राम, माता सीता और भैया लक्ष्मण जी की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आज सोमवार को छग बीज निगम अध्यक्ष व पूर्व विधायक अग्नि चन्द्राकर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। गांव पहुंचने पर चन्द्राकर का ग्रामीणों ने आतिशबाजी और बाजे-गाजे के साथ जोशीला स्वागत किया।
यह भी पड़ें = बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यक्ष बने
इस अवसर पर चन्द्राकर ने ग्रामीणों के साथ पूजा-अर्चना की और लाफिन कला सहित समूचे
महासमुंद क्षेत्र व प्रदेश में लोगों की खुशहाली, अच्छा स्वास्थ्य और प्रगति की मंगलकामना की।
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए चन्द्राकर ने कहा कि भगवान राम हम सबके हृदय में बसते हैं।
उनका मंदिर निर्माण कर ग्रामवासियों ने अपने गांव को ही अयोध्या बनाने का प्रयास किया है।
हमें भगवान राम के आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए।चन्द्राकर ने कहा को
अयोध्या बनाने का प्रयास किया है। कि जब वे
विधायक थे तब गांव के खेतों की सिंचाई सुविधा के लिए पुरजोर प्रयास किया, खेतों तक पानी पहुंचाया।
यह भी पड़ें = प्लेसमेंट कैम्प 225 पदों हेतु आयोजन
चन्द्राकर ने ग्रामीणों द्वारा रखी गई मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर
सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान और शिक्षक महेंद्र पटेल के सहयोग से पीपल का पौधा रोपण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लीलाराम साहू ने की। समारोह में सरपंच हेमिन पटेल, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के जिलाध्यक्ष नारायण नामदेव, पूर्व जनपद सदस्य किशन देवांगन, मदन भारती, रामजी साहू, हरि साहू, केतन साहू,गिरीश साहू, सुखेन साहू, सुखीराम साहू, नेतन पटेल, गोवर्धन साहू, राधेश्याम साहू, शत्रुहन साहू, कमलेश साहू, अनूप साहू, बिहारी लाल साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे