प्रदेश की पॉजिटिव दर पिछले दिनों से प्रदेश की पॉजिटिविटी दर पिछले छह दिनों से लगातार घट रही है। बीते 9 मई को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 19% रही है। 9 मई को प्रदेश भर में हुए 48 हजार 732 सैंपलों की जांच में से 9120 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
यह भी पढे = जिला वैक्सीन के मामले में प्रदेश में अव्वल
प्रदेश में विगत 5 अप्रैल के बाद पहली बार पॉजिटिविटी दर 20 प्रतिशत
से नीचे पहुंची है। पिछली बार 5 अप्रैल को यह दर 18 प्रतिशत थी।
प्रदेश की पॉजिटिविटी दर में पिछले छह दिनों से लगातार गिरावट देखी गई है। विगत 4 मई को यह
दर 28 प्रतिशत, 5 मई को 25 प्रतिशत, 6 मई को 23 प्रतिशत, 7 मई को 22 प्रतिशत, 8 मई
को 20 प्रतिशत और 9 मई को 19 प्रतिशत रही है।
यह भी पढे = प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया बिटिया ने
पिछले एक सप्ताह में रायपुर जिले की पॉजिटिविटी दर में भी अच्छी गिरावट देखी गई है। विगत 2
मई को रायपुर जिले की पॉजिटिव दर 31 प्रतिशत थी जो घटते-घटते अब 15% पर आ गई है।
पिछले एक सप्ताह के दौरान रायपुर में 3 मई और 4 मई को 25-25 प्रतिशत, 5 मई को 21
प्रतिशत, 6 मई को 18 प्रतिशत, 7 मई और 8 मई को 16-16 प्रतिशत और 9 मई को 15 प्रतिशत रही है।
{ए एन एम की मौत : कलेक्टर ने दिए एस डी एम को जांच के आदेश}
शिव अनंत तायल ने एक आदेश जारी कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परपोड़ी मे कार्यरत एएनएम दुलारी बाई ढीमर की मौत के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व साजा को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा है कि एस डी एम साजा एक सप्ताह में जांच कर प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करें।