दिल्ली निरीक्षण कार्यक्रम के तहत परीक्षण

राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक माधव सक्सेना द्वारा अप्रैल माह में बलरामपुर एवं सरगुजा जिले का दौरा किया जाएगा।

(प्रदेश):- दिल्ली निरीक्षण कार्यक्रम के तहत परीक्षण राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षकों द्वारा अप्रैल माह में किया जाएगा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माणाधीन कार्याें का गुणवत्ता परीक्षणप्रदेश के विभिन्न जिलों का करेंगे दौरा प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माणाधीन कार्याें में तृतीय स्तर के गुणवत्ता परीक्षण के लिए दौरा किया जाएगा। इसके लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षकों का दौरा कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है।

यह भी पढे = छ.ग में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हर्बल प्रोडक्ट

 मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण से प्राप्त जानकारी के

अनुसार राष्ट्रीय ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण दिल्ली के निरीक्षण कार्यक्रम के तहत  प्रधानमंत्री

ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्याें की गुणवत्ता परीक्षण के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता

समीक्षकों का माह अप्रैल 2021 का दौरा कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिसके अनुसार राष्ट्रीय

गुणवत्ता समीक्षक माधव सक्सेना द्वारा अप्रैल माह में बलरामपुर एवं सरगुजा जिले का दौरा किया

जाएगा। उनका मोबाइल नंबर 9415104688 है। इसी प्रकार  हरिहर साहू दुर्ग एवं धमतरी जिले

का दौरा करेंगे। उनका मोबाइल नंबर 7326061606 है। अशोक कुमार परवान जांजगीर-चांपा एवं

बिलासपुर जिले का दौरा करेंगे। उनका मोबाइल नंबर 9418091099 है। विरेन्द्र यति धमतरी एवं

गरियाबंद जिले का दौरा करेंगे। उनका मोबाइल नंबर 9450871160 है।  गजानंद शर्मा सूरजपुर

एवं कोरबा जिले का दौरा करेंगे। उनका मोबाइल नंबर 9414047140 है। डी.डी. गोरका

बलौदाबाजार एवं रायपुर जिले का दौरा करेंगे। उनका मोबाइल नंबर 9419146707 है। राष्ट्रीय

गुणवत्ता समीक्षक बिनोद कुमार अग्रवाल रायगढ़ एवं जशपुर जिले का दौरा करेंगे। उनका मोबाइल नंबर 943122950। सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा प्रदेश में जितनी भी निर्माणाधीन सड़के। और जिन का निर्माण हो चुका उन सड़कों का गुणवत्ता परीक्षण होना अति अनिवार्य। प्रदेश में बनी कई ऐसी सड़कें। जिसका अभी का हाल बेहाल। बनते उखड़ना चालू हो गई थी सही मात्रा में मापदंड के अनुसार सड़क निर्माण करते वक्त मटेरियल का ना डालना बहुत बड़ा कारण बना हुआ।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular