प्रदेश के सभी स्कूल कालेज 15 फरवरी से

(प्रदेश):- प्रदेश के सभी स्कूल कालेज 15 फरवरी से मुख्यमंत्री की अध्यक्षता आज यहां उनके निवास कार्यालय में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की गई। प्रदेश के सभी स्कूलों 9वीं से 12वीं तक की कक्षायें तथा विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों कक्षाएं सोेमवार 15 फरवरी प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ राज्य कौशल विकास के सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शुरू करने का निर्णय लिया गया।

यह भी पढे = राज्य के पांचवें बहुदिव्यांग स्कूल उद्घाटन

कक्षाओं में कोरोना के बचाव के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय जारी सभी

निर्देशों का पालन किया जाएगा। बस्तर संभाग के सभी जिलों ‘‘बस्तर फाईटर्स‘‘ विशेष बल

गठन का निर्णय लिया गया। सभी वर्गो के आवासहीनों आवास उपलब्ध कराने प्रदेश सभी

जिलों में ‘‘राजीव नगर आवास योजना‘‘ का क्रियान्वयन करने निर्णय लिया । जिसके तहत

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल को एक रूपए प्रति वर्गफीट की शासकीय भूमि उपलब्ध

http://All school colleges in the state from 15 February

करायी जाएगी। इस योजना के तहत राज्य के सभी शहरी, अर्द्धशहरी और बड़े कस्बों एक लाख

आवासीय भवन बनाए जाएंगे। गोधन न्याय योजना तहत गोठान समिति एवं स्व सहायता समूहों

को आत्मनिर्भर बनाने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। जिसके तहत प्रति किलो वर्मी

कम्पोस्ट के विक्रय दर की राशि 10 रूपए में से गोबर (2.5 किलोग्राम) क्रय की लागत राशि 5

रूपए संबंधित गोठान समित को दिया जाएगा। इसी प्रकार प्रसंस्करण और पैकेजिंग पर व्यय राशि

0.65 रूपए संबंधित समूह को दिया जाएगा। वर्मी कम्पोस्ट के विपणन के लिए लैम्पस या पैक्स एवं सहकारी बैंक को कमीशन की राशि क्रमशः 0.45 रूपए और 0.05 रूपए, इस तरह कुल 0.50 रूपए प्रति किलोग्राम दिया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया प्रति किलो वर्मी कम्पोस्ट विक्रय दर से प्राप्त संभावित लाभांश राशि को 85ः15 के अनुपात में स्व सहायता समूह गोठान समितियों को दिया जाएगा

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular