महासमुंद ज़िलाधीश डोमन सिंह ने पदभार संभालते ही पहली बैठक में कार्यालयों की साफ़ सफ़ाई पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी ज़िला कार्यालय प्रमुख प्रत्येक दूसरे और तीसरे शनिवार को अपने-अपने कार्यालयों की साफ़-सफ़ाई कराया करें और उसके फ़ोटो ग्रूप में शेयर भी करें। कलेक्टर की कही गई बातों पर तुरंत अमल करते हुए विभिन्न विभागों के सरकारी कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों में व्यक्तिगत रुचि लेकर साफ़-सफ़ाई में जुट गए। ज़िला कार्यालय, ज़िले की सभी तहसील कार्यालय से लेकर जनपद पंचायत कार्यालयों में साफ़-सफ़ाई का कार्य किया जा रहा है वहीं साफ़ -सफ़ाई के फ़ोटो भी ग्रूप
में शेयर किए जा रहे है। कलेक्टर डोमन सिंह ने ज़िले में अपनी पहली समय सीमा की बैठक लेते हुए कहा था कि व्यक्ति के जीवन में साफ़-सफ़ाई एवं स्वच्छ वातावरण का बहुत महत्व है। स्वच्छ वातावरण में काम करने से मन स्वच्छ रहता है। कार्य करने वाले व्यक्ति की कार्यक्षमता में भी वृद्धि होती है। सरकारी कार्यालयों में काम करने वाला प्रत्येक अधिकारी- कर्मचारी लगभग एक तिहाई जीवन कार्यालय में व्यतीत करता है। ऐसी स्थित में यदि कार्यालय में उचित साफ़-सफ़ाई नहीं रहे तो अस्वच्छता एवं अस्वच्छ वातावरण का प्रभाव कर्मचारी के स्वास्थ्य के साथ साथ उनकी कार्य क्षमता पर भी पड़ना भी सहज स्वभाविक है ।
यह भी पढे = मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश में सरकारी भवन पक्के मार्ग को जोड़ने की बनेगी कार्ययोजना
इसलिए कार्यालयों का साफ़-सुधरा रखें। उन्होंने कहा कि कार्यालय की साफ़-सफ़ाई तथा कार्यालय के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने का कार्य कार्यालय में काम करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों की सक्रिय सभागिता के बिना पूरा नहीं हो सकता है। इसलिए ज़िले के सभी सरकारी कार्यालयों के प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्यालय में बेहतर साफ़ सफ़ाई एवं स्वच्छ वातावरण निर्मित करने के प्रति जागरुक रहकर इस कार्य में सभागिता व योगदान दें । उन्होंने कहा कि कार्यालय में उपलब्ध शौचालय, शौचालयों की स्थिति का भी आँकलन किया जाए। उनमें किए जाने वाले ज़रूरी कार्यों को भी चिन्हांकित किया जाए। जिले में स्थित सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शासकीय कार्यालयों में स्वच्छता अभियान शुरू किया गया। अब जिले में स्थित सभी शासकीय कार्यालयों में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए माह के प्रत्येक द्वितीय एवं तृतीय शनिवार को सभी कार्यालय प्रमुख एवं उनके कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों में सफाई का कार्य करेंगें।