युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालयभारत ने स्वच्छ खेलों के लिए अपनी प्रतिबद्धतामजबूतकी, वैज्ञानिक शोध हेतु विश्व एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) को 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर का योगदान दियाप्रविष्टि विश्व स्तर पर खेलों को स्वच्छ स्वरूप प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ते हुए भारत ने विश्व एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) के वैश्विक शोध बजट में 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर का योगदान दिया है। इससे वाडा को एंटी डोपिंग परीक्षण और पता लगाने की नई पद्धतियां विकसित करने में मदद मिलेगी। इस राशि का उपयोग वाडा द्वारा स्वतंत्र जांच और खुफिया विभाग को और सशक्त करने में भी किया जाएगा।
भारत द्वारा दिया गया 1 मिलियन डॉलर का योगदान चीन, सऊदी अरब और मिस्र समेत विश्व के अन्य देशों द्वारा दिये जाने वाले इस तरह के योगदान से अधिक है। सभी सदस्य देशों के कुल योगदान को अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति द्वारा एक बराबरी में मिलाया जाएगा ताकि 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर का एक कोष तैयार किया जा सके। वर्ष 2019 में पोलैंड के कातोविस में डोपिंग पर वाडा के पांचवें विश्व सम्मेलन में इसका निर्णय किया गया था।
यह भी पढे = याहू ग्रुप बंद वेरिजोन का फैसले दिसंबर से
भारत का यह योगदान वाडा के मुख्य बजट में वार्षिक आधार पर किए जाने वाले योगदान से अलग है।वाडा के अध्यक्ष वीटोल्ड बांका को इस योगदान के बारे में लिखते हुए केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री श्री किरेन रिजिजू ने कहा “मैं आपके साथ यह साझा करते हुए
प्रसन्नता का अनुभव कर रहा हूं कि भारत सरकार द्वारा वाडा को दिया गया यह 1 मिलियन डॉलर का योगदान वैज्ञानिक शोध एवं अनुसंधान व (आई&आई) में सहायक होगा और हम आशा करते हैं कि भारत के इस योगदान के बाद वाडा को 10 मिलियन डॉलर जुटाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी”। इससे पहले 8 सितंबर, 2020 को वाडा के अध्यक्ष के साथ
वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई बैठक में रिजिजू ने खेलों का वातावरण स्वच्छ किए जाने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया था और कहा था कि भारत सरकार विश्व स्तर पर एंटी डोपिंग कार्यक्रम को सशक्त करने को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होंने वैज्ञानिक विशेषज्ञता और संसाधनों समेत भारत का वाडा को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।वाडा के अध्यक्ष वीटोल्ड बांका ने एक प्रेस विज्ञप्ति में सदस्य देशों के सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि “यह वाडा और स्वच्छ खेलों के लिए बड़ा प्रोत्साहन होगा। एजेंसी ने इस प्रकार से खेलों के संरक्षण और सहयोग के लिए चीन, मिस्र, भारत और सऊदी अरब के प्रति आभार प्रकट किया। यह उदार सहयोग इन देशों की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है और यह वैज्ञानिक शोध और वाडा के अपने स्वतंत्र (आई&आई) विभाग के कार्य को बढ़ावा देने में उपयोगी होगा। इन दोनों क्षेत्रों में हाल के वर्षों में महत्वपूर्ण उपलब्धियां प्राप्त की गईं हैं और यह अतिरिक्त संसाधन खेलों को डोपिंग मुक्त रखने के वाडा के मिशन में निश्चित तौर पर महत्वपूर्ण योगदान करने वाले हैं”।