(महासमुंद):– भारत सरकार जल शक्ति मंत्रालय, जल संसाधन, नदी विकास, गंगा संरक्षण विभाग द्वारा हमारे देश की पवित्र नदी गंगा को 04 नवम्बर 2008 को राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया है। गंगा नदी हमारे देश वासियो की आस्था का केन्द्र है एवं सदियों से ईश्वर की तरह पूजी जाती है।
यह भी पढे=सरकार वोडाफोन मामले में हारने पर विचार
गंगा नदी को साफ-सुथरा रखे जाने एवं पुनर्रूद्धार कार्य के लिए 04 नवम्बर को प्रति वर्ष ‘‘गंगा महोत्सव‘‘ मनाए जाने का निर्णय लिया गया है।
जल संसाधान विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि स्वच्छ गंगा राष्ट्रीय मिशन के तहत इस वर्ष 04 नवम्बर 2020 को
भारत सरकार द्वारा गंगा महोत्सव का आयोजन देश की राजधानी दिल्ली एवं अन्य राज्यों में किया जा रहा है। इस आयोजन में
गंगा नदी की साफ-सफाई एवं पुनर्रूद्धार से संबंधित विभिन्न विषयां पर संगीत, नृत्य, कहानी, क्विज, फिल्म प्रदर्शन आदि के माध्यम से वरच्युल प्लेटफार्म द्वारा 02 नवम्बर 2020 से 04 नवम्बर 2020 तक आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में आम नागरिक, स्कूल-कालेज एवं अन्य संस्थाएं www.gangautsav.in, फेसबुक, ट्विटर, www.nmcg.nic.in यू-ट्यूब आदि के माध्यम से जुड़कर उक्त कार्यक्रम मे कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत निर्धारित मापदंडो का पालन करते हुए सहभागी बन कर देश एवं प्रदेश के नदियों के साफ-सफाई एवं पुनर्रूद्धार कार्य के प्रति जन मानस में जागरूकता जागृत कर सकते है।
{छत्तीसगढ़ में अब तक 1291.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज}
प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष में संकलित जानकारी के अनुसार प्रदेश में एक जून से अब तक कुल 1291.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। प्रदेश में सर्वाधिक बीजापुर जिले में 2462.7 मि.मी. और सबसे कम सरगुजा में 922.6 मि.मी. औसत वर्षा अब तक रिकार्ड की गई है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 1401.8 मि.मी., बलरामपुर में 1183.2 मि.मी.,
जशपुर में 1435.0 मि.मी., कोरिया में 1126.7 मि.मी., रायपुर में 1081.7 मि.मी., बलौदाबाजार में 1106.6 मि.मी., गरियाबंद में 1281.4 मि.मी.,
महासमुन्द में 1321.2 मि.मी., धमतरी में 1172.6 मि.मी., बिलासपुर में 1302.1 मि.मी., मुंगेली में 945.4 मि.मी., रायगढ़ में 1253.0 मि.मी.,
जांजगीर-चांपा में 1394.1 मि.मी. तथा कोरबा में 1414.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही में 1093.3 मि.मी., दुर्ग में 1039.4 मि.मी., कबीरधाम में 1010.9 मि.मी., राजनांदगांव में 962.4 मि.मी., बालोद में 1074.8 मि.मी., बेमेतरा में 1103.3 मि.मी., बस्तर में 1523.7 मि.मी., कोण्डागांव में 1568.4 मि.मी., कांकेर में 1072.3 मि.मी., नारायणपुर में 1533.3 मि.मी., दंतेवाड़ा में 1706.6 मि.मी. तथा सुकमा में 1673.0 मि.मी औसत दर्ज की गई