(महासमुंद) तुमगांव:- प्राप्त जानकारी के अनुसार गोबरा नयापारा राजिम का ठेकेदार 4/7/ 2020 को नगर पंचायत कार्यालय में अपने काम के सिलसिले से आया बताया जा रहा है। यह व्यक्ति पूर्व में 18/ 5/ 2020 को उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ आया उक्त व्यक्ति का स्वास्थ्य विभाग द्वारा रैपिड टेस्टिंग करने पर कोरोना पॉजिटिव पाए गए स्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त व्यक्ति को होमकोरोनटाईन भी किया गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति द्वारा होमकोरोनटाईन के निर्देशों का पालन नहीं करतेे हुए तुमगांव नगर पंचायत ऑफिस में आकर कार्यालय में उपस्थित सभी अधिकारी,कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों से दूरी बनाए बिना संपर्कक किया इस घटना से पंचायत ऑफिस में संक्रमण फैलने की संभावनाएं है।
वर्तमान हालात और संक्रमण को देखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षदों द्वारा कार्यालय को 15 दिनों के लिए बंद रखने का प्रस्ताव प्रेषित किया है।
प्राप्त जानकारी नगर पंचायत तुमगांव के सी.एम.ओ द्वारा दी गई है।