सरकार की मंजूरी कोरोना के इलाज के लिए इस्तेमाल की जा सकेगी यह दवा

(दिल्ली):- 19 जून को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन CDSCO फेविपिराविर या फेबीफ्लू के निर्माण और के लिए मंजूरी दी है।भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या चार लाख के करीब है।

कंपनी ने कहा कि यह दवा चिकित्सक की सलाह पर दी जा सकेगी कंपनी ने उम्मीद जताई कि इस दवा से कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज को लेकर दबाव को काफी कम करने में मदद मिलेगी कंपनी का कहना है कि कोरोना वायरस के हल्के संक्रमण से पीड़ित मरीजों पर इस दवा ने अच्छे नतीजे दिए हैं।

यह दवा फैबिफ्लू नामक ब्रांड के तहत लॉन्च की गई है और इसकी कीमत 103 रुपये प्रति टैबलेट है। कंपनी ने जानकारी दी कि 200 एमजी की 34 टैबलेट के एक पैकेट की कीमत 3,500 रुपये होगी। लेकिन कंपनी ने दवा के सेवन से पहले ही डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी बताया है।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular