अयोध्या (उत्तर प्रदेश):-के अयोध्या (Ayodhya) में अवैध संबंधों के मामले में एक शादीशुदा महिला और उसके प्रेमी को ग्रामीणों ने तालिबानी (Taliban) सजा दी है. परिवार ने जब महिला को उसके प्रेमी (Boyfriend) के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा तो उन्होंने दोनों की जमकर पिटाई की और उन्हें रस्सियों से बांध दिया. पहले विवाहिता को सजा दी गई. उसकी नाक काट ली और फिर उसके प्रेमी का भी यही अंजाम किया.मामला अयोध्या जनपद के पटरंगा थाना क्षेत्र स्थित खंड पिपरा गांव का है. गंभीर हालत में विवाहिता और उसके प्रेमी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक जनपद के पटरंगा थाना क्षेत्र स्थित गांव खंड पिपरा के पुरवा पासिन का पुरवा निवासी 30 वर्षीय विवाहिता का इसी ग्राम सभा के रहने वाले गैर समुदाय के 23 वर्षीय युवक से अवैध संबंध चल रहा था. विवाहिता और उसका प्रेमी चोरी छिपे एक दूसरे से मिलते थे. इस बात की भनक विवाहिता के परिवारवालों को लगी तो उन्होंने दोनों को सबक सिखाने की ठान ली. परिवारवालों ने दोनों की गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू कर दी. एक दिन विवाहिता का प्रेमी उससे मिलने के लिए घर पहुंचा तो परिवारवालों ने घेराबंदी कर दी. पकड़े जाने के डर से महिला ने अपने प्रेमी को भूसे के ढेर में छिपा दिया. जिसके चलते वो पकड़ में नहीं आया और उस दिन बच गया.पहले महिला की काटी नाक:-लेकिन सोमवार की रात ऐसा न हो सका और विवाहिता के घर से निकल कर अपने घर जा रहे प्रेमी को पहले से चौकन्ने परिवार ने धर दबोचा. प्रेमी के हाथ लगते ही परिवार और आसपास के लोगों ने अपना गुस्सा उतारा. मौके पर पहुंची विवाहिता ने प्रेमी को पीटे जाने का विरोध किया तो परिवार और गांव वालों ने प्रेमी को रस्सी से बांध दिया और फिर से पिटाई की. इसके बाद विवाहिता को पहले सजा देने का निर्णय लिया और पहले उसकी नाक काटी और फिर उसके प्रेमी के साथ भी वही किया गया.दोनों को किया पुलिस के हवाले:-इसके बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. पटरंगा पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई पहुंचाया. दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए वहां से डॉक्टरों में दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पांच-छह साल से प्रेम प्रसंग और अवैध संबंध था. दोनों ने कोर्ट मैरिज करने की योजना बना रखी थी. विवाहिता अक्सर अपने प्रेमी को अपने घर में बुला लेती थी और परिवार की नजरों से छिपा कर रखती थी. इस बार भी विवाहिता का प्रेमी दो दिन तक उसके घर में छिप कर रहा लेकिन अंत में वो पकड़ा गया.क्षेत्राधिकारी रुदौली धर्मेंद्र कुमार यादव कहना है कि मामले की जानकारी होने पर दोनों घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस इस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है.