रायपु:- आजकल इंटरनेट का उपयोग सबसे अधिक होने लगा है। बच्चों से लेकर बड़ों तक हर वर्ग के लोग इससे जुड़े हुए हैं। इससे लोगों को फायदा तो पहुंच रहा है, लेकिन पिछले कुछ समय में कई ऐसी खबरें सामने आई हैं जो यूजर डाटा चोरी से संबंधित हैं। हैकर्स ने लोगों के अकाउंट्स में सेंधमारी कर उनकी निजी जानकारी चुराई हैं।
ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि यूजर अपना डाटा किस तरह सुरक्षित रख सकते हैं जिसेस हैकर आपकी जानकारी को एक्सेस ही न कर पाए। ऐसी स्थिति में एक्सपर्ट की मानें तो इनपर लगाम लगाया जा सकता है। इसके लिए खुद को जागरूक होना पड़ेगा। साथ ही बेमतलब की साइट्स को क्लिक करने से बचें। जब किसी साइट को ओपन करते हैं और अपना डेटा देते हैं तो ज्यादातर लोग पॉलिसी नहीं पढ़ते है। इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता है। साइबर एक्सपर्ट मोहित साहू के मुताबिक किसी भी साइट पर अपना डेटा डालने से पहले एक बार प्राइवेसी पॉलिसी जरूर पढ़ लें। इसके बाद ही किसी साइट्स पर अपना डेटा डालें।
ऑटोफिल हिसाब से कर
यदि जो व्यक्ति ऑटोफिल कर रहा है तो ये जान ले कि कोई भी साइट आपका पूरा डेटा ले सकता है। इससे सावधानी बरतने की जरूरत है। अधिकतर लोग ऑटोफिल कर फार्म आदि भरते हैं, जो आपका डेटा चुरा सकता है। वहीं कार्डधारक को ऑनलाइन कार्ड की डिटेल डालते समय ऑटोफिल को डिसेबल रखना चाहिए और समय-समय पर वेब ब्राउजर की कैशे मेमोरी डिलीट करते रहना चाहिए। इससे आपका डेटा सेफ रहेगा।
वीपीएन का करें उपयोग
एक्सपर्ट की मानें तो अगर आप पेड वीपीएन लेते हैं तो आप अपने इंटरनेट ट्रैफिक और आईपी एड्रेस को थर्ड पार्टीज से छुपा सकते हैं। वहीं, अगर आप पब्लिक वाइ-फाई का इस्तेमाल करते हैं तो यह वीपीएन आपके डाटा को सुरक्षित रख सकता है। यह डाटा को एनक्रिप्ट कर देता है।