(महासमुन्द):- कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महासमुंद द्वारा कोविड-19 के तहत् लैब तकनीशियन के अस्थायी पदों पर विज्ञापन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिसके तहत् इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा निर्धारित तिथि तक प्रस्तुत आवेदनों पर दावा-आपत्ति आमंत्रित की गईं थीं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि प्राप्त आवेदनों का निराकरण करते हुए मेरिट सूची, कौशल परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची, कौशल परीक्षा, प्रवेश पत्र (तिथि सहित) सूचना आदि जारी कर दी गई है। लैब तकनीशियन की भर्ती (कोविड-19) से संबंधित प्रकरणों में जांच के लिए की जा रही है।
निर्धारित तिथि अनुसार अभ्यर्थियों की कौशल परीक्षा आगामी 15 जून 2020 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला महासमुद के कार्यालय में सुबह 10ः00 बजे से आयोजित की जाएगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है। इसके अलावा अभ्यर्थी जिले की वेबसाइट में भी इसका अवलोकन कर सकते हैं।