केंद्र की अपील ठंड में सम्भलकर रहें लोग

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोविड-19 के नियंत्रण को लेकर राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सचिवों से चर्चा इस दौरान आईसीएमआर के डीजी और डीएचआर के सचिव डॉ. बलराम भार्गव उपस्थित थे

(देश भर में पिछले 24 घंटो में कोविड-19 के अपडेट स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय)

(दिल्ली):- केंद्र की अपील ठंड में सम्बलकर रहें लोग राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 131.18 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं

यह खबर भी पड़ने = इस विभाग में रिक्त 200 पदों पर सीधी भर्ती

भारत में वर्तमान में 94,943 सक्रिय मामले

सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से कम हैं,वर्तमान में 0.27 प्रतिशत,मार्च 2020 के बाद से सबसे कम

स्वस्थ होने की दर वर्तमान में 98.36 प्रतिशत,मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक

पिछले 24 घंटों के दौरान 7,678 रोगी स्वस्थ हुए, देश भर में अभी तक कुल 3,41,05,066 मरीज स्वस्थ हुए

(बीते चौबीस घंटे के दौरान 8,503 नए मामले सामने आए)

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0026HRJ.jpg

दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.66 प्रतिशत है,पिछले 67 दिनों से 2 प्रतिशत से कम

साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 0.72 प्रतिशत है; पिछले 26 दिनों से 1 प्रतिशत से कम है

अभी तक कुल 65.32 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोविड-19 के प्रभावी और

समय पर नियंत्रण को लेकर राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सचिवों

और एनएचएम के एमडी के साथ कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट के साथ ही टीकाकरण की प्रगति को लेकर सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा की। आगामी सर्दी के मौसम को देखते हुए उन्हें सलाह दी गई कि इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) गंभीर रूप से सांसों में संक्रमण (एसएआरआई) और श्वसन संकट के लक्षणों की व्यापकता से कड़ी निगरानी रखने की आवश्यकता है। मुख्य तौर पर टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, टीकाकरण कोविड उपयुक्त व्यवहार (सीएबी) के पालन की पांच गुना रणनीति पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान आईसीएमआर के डीजी और डीएचआर के सचिव डॉ. बलराम भार्गव उपस्थित थे।राज्य द्वारा 100 प्रतिशत निधि तुरंत जारी की जाती है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जमीनी स्तर पर धन के उपयोग की प्रगति की समीक्षा की जा रही है, 

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular